पटना में छड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

पटना में छड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. इसको रोक पाने में पटना के पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक छड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

 

ये घटना राजधानी पटना के मोदीपुर इलाके की है. मृतक की पहचान उदय राय के रूप में हुई है. जो पेशे से छड़ दुकानदार था. बताया जा रहा है कि, उदय राय अपनी दुकान से घर वापस लौट रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास बाइक से आया. वैसे ही बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. गोली लगते ही उदय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 

स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुटी गई है. हत्या किस वजह से की गई है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से इस वारदात की जांच कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU