अरवल में कुत्ते और मुर्गी के विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

अरवल में कुत्ते और मुर्गी के विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ARWAL : बिहार के अरवल से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. जहां कुत्ते और मुर्गी के विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना अरवल के मेहदिया थाना के राजखरसा गांव की है.. मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामलायक राजवंशी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, राजखरसा गांव निवासी राम लायक राजवंशी के मुर्गा को संजय यादव के कुत्ते ने खा लिया था. इसके बाद राजवंशी के घर की महिलाएं संजय के घर की महिलाओं से उलझ गयीं. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे कुल्हाड़ी से चोट लगने के कारण वृद्ध जख्मी हो गया था. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराय गया.

 

वही, जख्मी रामलायक राजवंशी के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सबका रो-रोकर बुरा हाल है. वही, एक पक्ष से जुगल राजवंशी, अमरेश कुमार, रामेश्वर राजवंशी और महेश राजवंशी और दूसरी तरफ से संजय की बेटी और पत्नी के साथ गिरधर यादव गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

वहीं, पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही, मामला को शांत करने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU