राजधानी पटना में लुटेरों का आतंक, पूरे परिवार को बंधक बना, लूट की घटना को दिया अंजाम

राजधानी पटना में लुटेरों का आतंक, पूरे परिवार को बंधक बना, लूट की घटना को दिया अंजाम

PATNA : बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है और इसको रोक पाने में बिहार के पुलिस ना काम साबित हो रही है. दहशत का आलम ये है कि, लोग अब डर के साये में जी रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के फतुहा से सामने आया. जहां लुटेरों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस लूट की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में यदुवंश नगर में बुधवार की देर रात हथियारबंद लुटेरों ने घर में धावा बोलकर घरवालों को बंधक बना लिया और एक लाख नकदी समेत करीब छह लाख के जेवरात लूटकर चलते बने. दहशत फैलाने के उद्देश्य से लुटेरों ने फायरिंग भी की. लुटेरों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने पड़ोसी के सहयोग से पुलिस को सूचना दी.

 

पीड़ित रामवृक्ष कुमार के अनुसार घर के बाहर से सीढ़ी लगाकर चार लुटेरे छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. चार में से दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और सभी के हाथ में कट्टा था. सभी ने पूरे परिवार को एक ही कमरे में बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दे दिया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और अपनी कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि, प्रथम दृष्टयता आपसी रंजिश का लग रहा है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU