औरंगाबाद में बस कंडक्टर की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने किया NH19 को जाम 

औरंगाबाद में बस कंडक्टर की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने किया NH19 को जाम 

AURNAGABAD : बिहार के औरंगाबाद में एक बस कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया. जाम लगने की वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. आपको बता दे, औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना के कुशहा मोड़ के समीप रविवार की सुबह दर्जनों लोगों ने एक 45 वर्षीय बस कंडक्टर की पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया और नेशनल हाईवे 19 को जाम कर दिया.

 

वहीं, मृतक कंडक्टर की पहचान मंजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंजय औरंगाबाद से धनबाद के चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता था. घटना के वक्त वह ड्यूटी जाने के लिए बस पकड़ने कुशहा मोड पहुंच गया था. वहां मौजूद दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में जब मंजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम करके प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आगजनी भी की. लोगों ने करीब 1 घंटे तक नेशनल हाईवे 19 को जाम रखा है. जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई.

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस के लाख मशक्क्त के बाद स्थानीय लोग माने और सड़क से जाम हटाए. लेकिन अभी भी स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU