किशनगंज में नवविवाहित महिला नूरी बेगम की हत्या,आरोपी ने थाने में किया ऐसा कि दंग रह गई पुलिस

हाय रे प्यार!   नूरी से इतना प्यार किया कि आशिक हुआ बेजार, कर बैठा इश्क का कत्ल ,  हुआ सूली पर चढ़ने को तैयार। एक तरफ जहां  बिहार में आरोपियों को गिरफ्तार और धर पकड़ करने के दौरान पुलिस पर आरोपियों के द्वारा हमला किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किशनगंज टाउन थाना में 28 मार्च एक युवक पैदल चलकर खुद को नवविवाहित महिला नूरी बेगम की हत्या का आरोपी बताकर थाने में आत्मा समर्पन किया।...

किशनगंज में नवविवाहित महिला नूरी बेगम की हत्या,आरोपी ने थाने में किया ऐसा कि दंग रह गई पुलिस

हाय रे प्यार!   नूरी से इतना प्यार किया कि आशिक हुआ बेजार, कर बैठा इश्क का कत्ल ,  हुआ सूली पर चढ़ने को तैयार। एक तरफ जहां  बिहार में आरोपियों को गिरफ्तार और धर पकड़ करने के दौरान पुलिस पर आरोपियों के द्वारा हमला किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किशनगंज टाउन थाना में 28 मार्च एक युवक पैदल चलकर खुद को नवविवाहित महिला नूरी बेगम की हत्या का आरोपी बताकर थाने में आत्मा समर्पन किया।

नूरी से मोबाइल कॉल से हुआ था प्यार

युवक खुद का नाम मुहम्मद बुद्धू बताया और उन्होंने कहा कि नूरी से मोबाइल कॉल से हुआ था प्यार। पिछले दो माह से दोनों के बीच मोहब्बत का सिलसिला चल रहा था इसी बीच दो बार दोनों  ने खुद की मर्जी से शारीरिक संबंध भी बनाया था। युवक ने बताया कि एक तरफ नूरी बेगम उसे घर से भगा कर शादी करने का दवाब बना रही थी  तो वहीं दूसरी तरफ युवक के द्वारा शादी से इंकार करने पर जान से मरवा देने का धमकी भी दे रही थी। इसी बीच 23 मार्च को युवक ने एक प्लान रचा ...युवक गांव के जिस मकई खेत में मजदूरी कर रहा था वहाँ महिला को मिलने के लिए बुलाया और कुदाली से महिला के ऊपर वार कर उसकी हत्या कर दिया और महिला का शव को मक्के खेत में गाड़ कर भाग गया।इसी बीच आज सुबह युवक ने अपने बड़े भाई को हत्या करने के राज के बारे में बताया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

एसपी ने युवक की आत्मसमर्पण की पुष्टि कर बताया 

वहीं एसपी ने युवक की आत्मसमर्पण की पुष्टि कर बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और इसकी सूचना न्यायालय को दी जाएगी जो अग्रतर नियम संगत और विधिवत कार्रवाई किया जायेगा। मालूम हो कि नवविवाहिता नूरी बेगम बीते 23 मार्च से अपने ससुराल से लापता थी।नूरी के पिता ने 23 मार्च को अपनी पुत्री के गुमशुदगी का आवेदन टाउन थाने में दिया था।

शव की पहचान लापता नूरी बेगम  के रूप में हुई 

बता दें कि पतलवा गांव में एक महिला का शव 26 मार्च बुधवार को मक्के की खेत में जमीन में दफन मिला था। शव की पहचान लापता नूरी बेगम  के रूप में हुई थी। महिला की हत्या कर शव को खेत में दफनाए जाने का मामला सामने आने के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।  पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी कि इस घटना को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। जहां पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है कि आखिर नूरी बेगम का असली हत्यारा कौन ? आत्मसमर्पण करने वाला युवक या फिर महिला के ससुराल वाले ?