बिहार का एक ऐसा? सरकारी अस्पताल जहां कुत्तों ने नवजात के शव को खाया, परिजनों ने किया हंगामा

JAMUI : बिहार के जमुई से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक नवजात के शव को कुत्ते ने खा लिया है. शर्मसार कर देने वाली यह घटना जमुई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर से सामने आया है. जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते. एक नवजात के शव को कुत्ते ने खा लिया. जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया है.
आपको बता दे, खैरा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद नवजात के शव को ड्यूटी पर तैनात जीएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रसव कक्ष के सामने स्थित शौचालय के पास एक कार्टून में लावारिश अवस्था में छोड़ दिया गया. जिसे आवारा कुत्ते नोंच-नोंच कर खा गए.
जब कार्टून में से शव निकाला गया तो पता चला कि कुत्ते शव का करीब 75 फीसदी हिस्सा खा गए थे. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों और उनके अभिभावकों ने अस्पताल में तैनात स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत दी गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU