बिहार में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन, परिवहन विभाग ने दिया निर्देश
PATNA : बिहार में 31 जनवरी तक पूरे माह सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जिलों में विभिन्न जागररुकता कार्यक्रमों के साथ थीम बेस्ड विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. जिलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन सम्मानित होंगे.
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन राज्य में 31 जनवरी तक किया जा रहा है. यह माह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. NH और SH पर विशेष वाहन जांच अभियान का आयोजन किया जाएगा. परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इस बार पूरे माह सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलाया जाएगा. हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हॉर्न/मल्टी ट्यून हॉर्न, आदि विषेष जांच अभियान का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा. इस दौरान सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी.
सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. पटना सहित सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाए जायेंगे. पूरे माह तक लगातार विभिन्न रेडियो चौनलों पर सड़क सुरक्षा पर बने जिंगल का प्रसारण किया जाएगा. सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस, ऑटो और ट्रक के वाहन चालकों के स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. जांच के बाद जरूरतमंद ड्राइवर के बीच मुफ्त में चश्मा का भी वितरण किया जाएगा.
सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता रथ, स्कूलों-कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह, वाहन चालाकों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम,सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली,मार्च, विद्यालयों में पेंटिंग,स्लोगन- क्विज, फिटनेस कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, प्री हॉस्पिटल ट्रेनिंग, ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना प्रवण स्थलों पर उपाय किये जायेंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU