पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, SR Jewellers के 35 लाख लेकर फरार युवक को बंगाल से दबोचा, जानिए कैसे उठा लाई पुलिस?

पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी, SR Jewellers के 35 लाख लेकर फरार युवक को बंगाल से दबोचा, जानिए कैसे उठा लाई पुलिस?

PATNA : ऐसे तो पुलिस को लेट लतीफ के लिए जाना जाता है, लेकिन अभी जो खबर आपको बता रहे हैं. उसे खबर में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के साथ-साथ लाखों रुपए की भी बरामद की है. पटना पुलिस ने बाकरगंज के SR Jewellers के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुए युवक को बंगाल के हुगली में दबोच लिया और इस कांड का खुलासा कर दिया .है इस बात की जानकारी सेंट्रल एसपी स्वीटी शेरावत ने दी.

 

उन्होंने बताया कि, 26 दिसंबर को SR Jewellers के ओनर रौनक वर्मा के द्वारा यह आवेदन दिया गया था कि, उनके सेल्समैन नीरज के द्वारा उनका 35 लाख रुपया लेकर फरार हो गए. इस कांड को दर्ज करने के बाद SHO कदमकुआं, एडिशनल SHO और टेक्नीकल टीम बनाया गया और टेक्निकल अनुसंधान के द्वारा यह पता लगाया गया कि, आरोपी नीरज बंगाल के हुगली में छिपा हुआ है.

 

जिसके बाद पटना पुलिस वहां पहुंच कर नीरज को हिरासत में लिया और वहां के न्यायालय में पेश कर कर पटना वापस लाया. पूछताछ में नीरज ने बताया कि, उसके पास 20 लाख 15 हजार कैश है. जो पुलिस ने बरामद किया. बाकी पैसों के बारे में नीरज ने बताया कि उसका भाई शैलेश जो नवादा में रहता है. उसके पास कैश है. पुलिस ने नवादा में भी छापेमारी कर शैलेश को हिरासत में लिया. शैलेश के पास से भी 6 लाख कैश बरामद किया गया. आरोपी आरोपी नीरज ने बताया कि बाकी 5 लाख उसने जो कर्ज लिया था. उनको वापस कर दिया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

पटना पुलिस ने इस कांड को जिस तरीके से गंभीरता से लिया और टेक्निकल अनुसंधान के द्वारा इस मामले का उद्वेदन किया वह सराहनीय है. अगर पुलिस चाहे तो कोई भी अपराधी सलाखों के पीछे जाने से नहीं बच सकता है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU