पटना के शीतला मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बावजूद मंत्री रेणु देवी का मोबाइल पर्स चोरी,बाईपास थाने में मामला दर्ज
राजधानी पटना में रविवार को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना में महावीर मंदिर के हनुमान जी के दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। राम महोत्सव पर एक तरफ राजधानी में भक्तों की भीड़ दिखी तो वहीं दूसरी तरफ इस शुभ अवसर पर पटना में मोबाइल चोरों का आतंक भी दिखा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बाद भी चोर अपना..

राजधानी पटना में रविवार को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी के शुभ अवसर पर पटना में महावीर मंदिर के हनुमान जी के दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। राम महोत्सव पर एक तरफ राजधानी में भक्तों की भीड़ दिखी तो वहीं दूसरी तरफ इस शुभ अवसर पर पटना में मोबाइल चोरों का आतंक भी दिखा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बाद भी चोर अपना हुनर दिखाने से बाज नहीं आए। आम लोगों के पॉकेट को साफ करते करते उनके हाथ खास लोगों के पॉकेट तक भी पहुंच गए। इसी कड़ी में पटना के अगमकुआं स्थित श्री शीतला माता मंदिर में बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी पूजा करने गई तो उनका मोबाइल भी चोरों ने गायब कर दिया।
रेणु देवी पूजा करने के लिए मंदिर गई थीं
बता दें कि पटना के शीतला मंदिर में रामनवमी पर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी रविवार को पूजा करने के लिए मंदिर गई थीं। जहां रामनवमी की वजह से भीड़ ज्यादा थी। रेणु देवी हाथ में प्रसाद की डलिया लेकर मंदिर जा रही थीं। उन्होंने डलिया में ही पर्स और मोबाइल रख दिया था। इस दौरान पर्स और मोबाइल की चोरी हो गई। मंत्री रेणु देवी के साथ उनकी बहू और सुरक्षाकर्मी भी थे। चोरी के बाद मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के साथ तलाश की लेकिन, मोबाइल और पर्स नहीं मिला। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती थी।
बाईपास थाने में मामला दर्ज
वहीं इस घटना के बाद मंत्री रेणु देवी के निजी सहायक नीरज कुमार ने बाईपास थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के अनुसार पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हैं। उनकी तरफ से बार-बार कहा जाता है कि बिहार में लोग सुरक्षित नहीं है। वहीं देखा जाए तो रविवार को हुई घटना से उनके आरोप सही साबित होते दिख रहे हैं।