भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी राइवलरी फिर चर्चा में,पवन सिंह–खेसारी लाल की जुबानी जंग ने पकड़ा जोर

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच चला आ रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच तल्खी इतनी बढ़ चुकी है कि अब मंच से लेकर सोशल मीडिया तक इशारों-इशारों में तंज और पलटवार खुलेआम देखने को मिल रहे हैं।हाल ही में गोरखपुर महोत्सव के दौरान मंच से पवन सिंह ने बिना नाम लिए अपने............

भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी राइवलरी फिर चर्चा में,पवन सिंह–खेसारी लाल की जुबानी जंग ने पकड़ा जोर

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच चला आ रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों सुपरस्टार्स के बीच तल्खी इतनी बढ़ चुकी है कि अब मंच से लेकर सोशल मीडिया तक इशारों-इशारों में तंज और पलटवार खुलेआम देखने को मिल रहे हैं।हाल ही में गोरखपुर महोत्सव के दौरान मंच से पवन सिंह ने बिना नाम लिए अपने प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग सामने सम्मान का दिखावा करते हैं, लेकिन पीठ पीछे धोखा देने से भी नहीं चूकते। पवन सिंह के इस बयान को सीधे तौर पर खेसारी लाल यादव से जोड़कर देखा जा रहा है।

रवि किशन ने भी तंज कसते हुए कहा...
बता दें कि सोमवार को गोरखपुर महोत्सव के दौरान स्टेज पर पवन सिंह ने कहा कि, किसी का सम्मान कीजिए तो दिल से करिए लेकिन हमारी इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो सामने मिलते हैं तो खुद को राम बताते हैं, लेकिन जैसे ही पवन सिंह पीछे पलटता है लोग चाकू निकाल लेते हैं।इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने भी तंज कसते हुए कहा कि एक अभिनेता ऐसा है जो शुरुआत में दोनों पैर छूकर सम्मान करता था, फिर स्टारडम मिला तो घुटने तक सीमित हो गया। बता दें कि रवि किशन के इस बयान ने भी विवाद को और हवा दे दी।

जन्मदिन के बाद यह विवाद और गहरा गया
गौरतलब हो कि , 5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन के बाद यह विवाद और गहरा गया। पवन सिंह के बर्थडे केक काटते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह बिना नाम लिए पवन सिंह की नकल करते नजर आए। वीडियो में खेसारी ने कथित तौर पर शराब के नशे पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग इतना पी लेते हैं कि खड़े भी ठीक से नहीं रह पाते। खेसारी ने पवन सिंह के बर्थडे वाले वीडियो पर कहा था कि, मरेला बा, लेकिन बोल नहीं रहा। बस डोल रहा है। खेसारी का यह वीडियो खूब वायरल भी हुई था।

 पवन और खेसारी लाल के बीच टकराव
गौरतलब है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच यह टकराव कोई नया नहीं है। दोनों कलाकार लंबे समय से एक-दूसरे की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर टिप्पणी करते रहे हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की यह हाई-प्रोफाइल राइवलरी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।अब सवाल यही है कि यह जुबानी जंग यहीं थमेगी या आने वाले दिनों में विवाद और गहराएगा।