पवन सिंह ने खरीदी टोयोटा लैंड क्रूजर, अनंत सिंह भी हैं इस SUV के फैन
भोजपुरी पावरस्टार और राजनीतिक हलकों में चर्चा में रहे पवन सिंह ने हाल ही में अपनी नई लग्जरी कार टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 GR-Sport खरीदी है। जानकारी के अनुसार, कई महीने पहले ही उन्होंने इस गाड़ी को बूक किया था जिसकी डिलीवरी नवरात्रि के मौके पर हुई।पवन सिंह ने इस कार की डिलीवरी अपनी मां, भाभी, भाई और भतीजे के साथ शो रूम से ली। यह 3 करोड़ रुपये की लग्जरी...

भोजपुरी पावरस्टार और राजनीतिक हलकों में चर्चा में रहे पवन सिंह ने हाल ही में अपनी नई लग्जरी कार टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 GR-Sport खरीदी है। जानकारी के अनुसार, कई महीने पहले ही उन्होंने इस गाड़ी को बूक किया था जिसकी डिलीवरी नवरात्रि के मौके पर हुई।पवन सिंह ने इस कार की डिलीवरी अपनी मां, भाभी, भाई और भतीजे के साथ शो रूम से ली। यह 3 करोड़ रुपये की लग्जरी SUV है।
लग्जरी और टेक्नोलॉजी फीचर्स
गाड़ी में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो V6 डीजल इंजन है, जो 309 पीएस की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 110 लीटर का डीजल टैंक है।
टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 GR-Sport में 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, फ्रंट-सेंटर-रियर डिफरेंशियल लॉक, और E-KDSS जैसी तकनीकें हैं, जो इसे कठिन रास्तों पर भी चलाने योग्य बनाती हैं।इस SUV में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL ऑडियो, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, और टोयोटा सेफ्टी सेंस पैकेज जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स शामिल हैं। कार में सात लोगों के बैठने की सुविधा है और यह सफेद और ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में गाड़ियों का शौक
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का महंगी गाड़ियों का शौक जाना-माना है। जो गाड़ी उन्हें पसंद आ जाती है, उसे वह तुरंत खरीद लेते हैं। इस गाड़ी को घर लाकर उन्होंने खुद ड्राइव कर इसके सभी फीचर्स चेक किए।इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा,“लैंड क्रूजर खरीदना कोई बड़ी बात थोड़े है, कोई भी ले सकता है। 50 लाख देखकर बाकी ईएमआई करवा दो।”
अन्य सेलिब्रिटी और नेता भी इस गाड़ी के फैन
गौरतलब हो कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने भी हाल ही में टोयोटा लैंड क्रूजर LC300 GR-Sport खरीदी है। एक्सपर्ट इसे “पहियों पर चलने वाला टैंक” कहकर पुकारते हैं, क्योंकि इसकी मजबूती और ऑफ-रोड क्षमता इसे बेहद खास बनाती है।