बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आज —हेमा मालिनी ने भावुक पोस्ट में लिखा: वो मेरे लिए सब कुछ थे

बॉलीवुड के महान अभिनेता और ‘ही-मन’ के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।उनकी तबीयत को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाहें और एंबुलेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिन्हें देखकर फैंस लगातार चिंता में थे। उनकी मृत्यु की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री....

बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आज —हेमा मालिनी ने भावुक पोस्ट में लिखा: वो मेरे लिए सब कुछ थे

बॉलीवुड के महान अभिनेता और ‘ही-मन’ के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।उनकी तबीयत को लेकर पिछले कई दिनों से अफवाहें और एंबुलेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिन्हें देखकर फैंस लगातार चिंता में थे। उनकी मृत्यु की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देशभर के प्रशंसकों को गहरे शोक में डुबो दिया है।

 भावुक पोस्ट साझा किया
वहीं धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी ने एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने पति संग बिताए जीवन के अनमोल पलों को याद करते हुए दो यादगार तस्वीरें भी पोस्ट कीं। एक तस्वीर धर्मेंद्र की थी और दूसरी तस्वीर में हेमा खुद धरम जी के साथ नजर आ रही हैं।

https://x.com/dreamgirlhema/status/1993911851776979392?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1993911851776979392%7Ctwgr%5Efbd4d44604c856a1e9120d20235e18baf4e11a59%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fhema-malini-broke-silence-three-days-after-dharmendras-death-write-an-emotional-post-says-he-was-everything-to-me-i-will-miss-him-forever-9708293

हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा...
हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे।एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान- दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं।अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था।'

उनकी कमी ताउम्र खलेगी
'एक पब्लिक पर्सनेलिटी के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी सार्वभौमिक अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच एक अद्वितीय प्रतीक के रूप में स्थापित किया। फिल्म उद्योग में उनकी स्थायी प्रसिद्धि और उपलब्धियां हमेशा रहेंगी। मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है और उनकी कमी ताउम्र खलेगी। सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं...'जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1980 में हुई थी। दोनों ने एक साथ शोले, जुगनू, ड्रीमगर्ल, प्रतिज्ञा, आसपास, सीता गीता, चरस और राजा जानी जैसी फिल्मों में काम किया था। 

Celebration of Life
बता दें कि सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के बाद आज गुरुवार शाम उनकी याद में प्रेयर मीट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रेयर मीट मुंबई के बांद्रा में होगी।इस कार्यक्रम के लिए जो इनवाइट सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, उसमें “Celebration of Life” लिखा है, यानी यह सभा उनके जीवन के सम्मान और उनकी यादों के लिए आयोजित की जा रही है। लेटर में आगे लिखा गया है - "धर्मेंद्र 8 दिसंबर 1935 – 24 नवंबर 2025, 27 नवंबर 2025, शाम 5:00 बजे से रात 7:30 बजे तक," इसके बाद कार्यक्रम स्थल (सीसाइड लॉन्स, ताज लैंड्स एंड, बांद्रा, मुंबई) का पता दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर सोनू निगम इस मौके पर धर्मेंद्र के यादगार गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।