तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग विवादों में: रिपोर्टर से कहा—“जयचंद ने भेजा है? माइक-फोन रखो… अंदर चलो 2 मिनट

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व विधायक तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका नया ब्लॉग सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में तेजप्रताप अपने आवास के बाहर मौजूद एक रिपोर्टर से बेहद तीखे और विवादित अंदाज़ में बात करते दिखते हैं। वीडियो में तेजप्रताप रिपोर्टर से पूछते हैं जयचंद ने आपको भेजा है? माइक और मोबाइल बाहर रखो… 2 मिनट के लिए अंदर चलो....

तेजप्रताप यादव का नया ब्लॉग विवादों में: रिपोर्टर से कहा—“जयचंद ने भेजा है? माइक-फोन रखो… अंदर चलो 2 मिनट

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व विधायक तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका नया ब्लॉग सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में तेजप्रताप अपने आवास के बाहर मौजूद एक रिपोर्टर से बेहद तीखे और विवादित अंदाज़ में बात करते दिखते हैं। वीडियो में तेजप्रताप रिपोर्टर से पूछते हैं जयचंद ने आपको भेजा है? माइक और मोबाइल बाहर रखो… 2 मिनट के लिए अंदर चलो। इसके बाद उन्होंने रिपोर्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की चेतावनी भी दे डाली।

त्रकार उन्हें देखते ही भाग गया...
तेजप्रताप का आरोप है कि मीडिया रोज उनके गेट पर खड़ी रहती है, उन्हें निशाना बनाती है, और कुछ पत्रकार ‘जयचंद’ के इशारे पर उनके खिलाफ माहौल बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका पुराना वायरल वीडियो सभी ने देखा है, जिसमें  एक पत्रकार उन्हें देखते ही भाग गया था। गौरतलब हो कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से हार के बाद तेजप्रताप ने ब्लॉगिंग  पर फिर से ध्यान देना शुरू किया है। उन्होंने नया YouTube चैनल ‘TY VLOG’ करीब तीन दिन पहले लॉन्च किया है, जिसके 5.35K से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। इससे पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन वह रिकवर नहीं हो पाया।

पहला वीडियो: डेयरी मिल्क फैक्ट्री का अंदरूनी सफर
बता दें कि ‘TY VLOG’ पर तेजप्रताप ने पहला वीडियो डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री पर बनाया है।वीडियो में उन्होंने दूध की पैकेजिंग, प्रोसेसिंग और उत्पादन प्रक्रिया को सरल और दिलचस्प अंदाज में दिखाया है। इस वीडियो को अब तक 3,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बता दें कि तेज प्रताप 'LR VLOG' से पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब 'TY VLOG' के साथ वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं।