राबड़ी आवास खाली करने के नोटिस पर बिहार की राजनीति गरमाई, गिरिराज सिंह बोले -सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं
पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को खाली कराने के नोटिस के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। भवन निर्माण विभाग ने 20 साल बाद यह नोटिस जारी किया है, जिसमें राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित किए जाने की जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक उन्हें पटना केन्द्रीय पुल स्थित आवास संख्या 39, हार्डिंग रोड पर...
पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को खाली कराने के नोटिस के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है। भवन निर्माण विभाग ने 20 साल बाद यह नोटिस जारी किया है, जिसमें राबड़ी देवी को नया आवास आवंटित किए जाने की जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक उन्हें पटना केन्द्रीय पुल स्थित आवास संख्या 39, हार्डिंग रोड पर शिफ्ट होना है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार -“सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं”
नोटिस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हुई तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखा रुख अपनाते हुए कहा “बिहार में कानून का राज है। कानून के तहत किसी को आवास दिया जाता है तो आवास खाली किया जाता है। नहीं तो पुलिस उसे हटा देती है। सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं होती है।नहीं खाली करेंगे तो फिर एक केस हो जाएगा। लालू जी हों, राबड़ी जी हों या कोई जी हों। कानून के तरह रहना है तो कानून के तहत आवास खाली भी करना पड़ेगा।।”
राजद ने लगाया अपमान का आरोप,बीजेपी ने कसा तंज
वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राबड़ी देवी किसी हालत में यह आवास खाली नहीं करेंगी। यह लालू परिवार को अपमानित करने की साजिश है। 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने अब तक ऐसा निर्णय क्यों नहीं लिया?” वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने व्यंग्य करते हुए कहा आवास खाली करते समय ध्यान रहे कि टोंटी और बाकी सरकारी सामान की चोरी न हो। उनके इस बयान ने राजनीतिक बयानबाजी को और तेज कर दिया है।राबड़ी आवास खाली करने के नोटिस पर लालू परिवार भी खुलकर सामने आ गया है।
आवास खाली करने का नोटिस
बता दें कि 20 साल बाद लालू परिवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास (राबड़ी आवास) खाली करने का नोटिस मिला है। मंगलवार को बिहार भवन निर्माण विभाग ने ये नोटिस भेजा है।भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विधान परिषद के आवासन के लिए पटना केन्द्रीय पुल की आवास संख्या 39 हार्डिंग रोड अलॉट किया गया है।
लालू परिवार एकजुट
वहीं नोटिस को लेकर लालू परिवार एकजुट है। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है छोटे भाई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बड़े भाई के बंगले को खाली करने का आदेश दे दिया। लालू जी और उनका परिवार अब 10 सर्कुलर रोड के बंगले में नहीं रहेगा।28 साल से जिस आवास से बिहार और राजद के लाखों कार्यकर्ताओं का एक भावुक रिश्ता जुड़ा था, उसे एक सरकारी नोटिस में खत्म कर दिया गया है। इस घर के जाने के साथ ही नीतीश जी और लालू जी के बीच के भैयारी वाले नैतिक रिश्ते का भी अंत हो गया है।'रोहिणी आचार्या ने लिखा है सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते।













