बिहार चुनाव 2025: लालू परिवार ने डाला वोट, तेजस्वी बोले -बदलाव की लहर पूरे बिहार में है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं।यह चरण राज्य की राजनीतिक दिशा और दशा दोनों तय करने वाला माना जा रहा है, क्योंकि इसमें एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ जनसुराज पार्टी ....
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं।यह चरण राज्य की राजनीतिक दिशा और दशा दोनों तय करने वाला माना जा रहा है, क्योंकि इसमें एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ जनसुराज पार्टी की परीक्षा भी है।
पहले चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर
बिहार की कई हॉट सीटों पर आज जनता की नज़रें टिकी हैं मोकामा से लेकर महुआ तक कई दिग्गज मैदान में हैं।इस चरण में राघोपुर से तेजस्वी यादव, मोकामा से अनंत सिंह, छपरा से खेसारी लाल यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, और तारापुर से सम्राट चौधरी जैसी बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
कुछ जगह तकनीकी गड़बड़ियां
बता दें कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।महिलाएं, युवा और बुजुर्ग — सभी उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी और स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदाताओं ने असंतोष भी जताया। वहीं पटना के वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर आज सुबह लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजस्वी की पत्नी राजश्री एक साथ मतदान करने पहुंचे। चारों ने पंक्तिबद्ध होकर वोट डाला और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
बदलाव की लहर पूरे बिहार में है
मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा बदलाव की लहर पूरे बिहार में है, जनता रोजगार और विकास पर वोट दे रही है।लालू परिवार के मतदान के दौरान केंद्र पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने नारेबाजी की और कई लोग परिवार के साथ सेल्फी लेने पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को आज नई दिशा की जरूरत है और जनता इस चुनाव में नया संदेश देगी। सभी लोग मतदान अवश्य करें। पहले मतदान फिर जलपान।
ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया
वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जिले में तीन मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि नेताओं ने चुनाव दर चुनाव वादे किए, लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदली। इसी नाराज़गी में लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालने से इंकार कर दिया।













