तेजस्वी, तेज प्रताप, खेसारी और अनंत सिंह-बिहार की हॉट सीटों पर आज जनता करेगी फैसला,राबड़ी देवी बोलीं-दोनों बेटों को मां का आशीर्वाद

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। यह चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने वाला माना जा रहा है क्योंकि इसमें एनडीए और महागठबंधन की जीत-हार के साथ-साथ जनसुराज पार्टी की भविष्य की दशा और दिशा भी तय होंगी।पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम...

तेजस्वी, तेज प्रताप, खेसारी और अनंत सिंह-बिहार की हॉट सीटों पर आज जनता करेगी फैसला,राबड़ी देवी बोलीं-दोनों बेटों को मां का आशीर्वाद

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज जारी है। सुबह से ही 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। यह चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने वाला माना जा रहा है क्योंकि इसमें एनडीए और महागठबंधन की जीत-हार के साथ-साथ जनसुराज पार्टी की भविष्य की दशा और दिशा भी तय होंगी।पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो रही है। राज्य की कई हॉट सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक बन चुका है — मोकामा से लेकर महुआ तक जनता की नज़रें नेताओं के भाग्य पर टिकी हैं।

हॉट सीट्स पर हाई-वोल्टेज मुकाबला
राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव,तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,काराकाट से जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार ज्योति सिंह,भोर से प्रीति किन्नर ,मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह,अलीनगर से युवा गायिका मैथिली ठाकुर,छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव,,महुआ से तेज प्रताप यादव  इन सभी सीटों पर वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय मुद्दों से लेकर जातीय समीकरण तक — सब कुछ मैदान में अपनी भूमिका निभा रहा है।

लालू परिवार ने डाला वोट, राबड़ी देवी हुईं भावुक
वहीं आज सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने अपने दोनों बेटों — तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव — को आशीर्वाद देते हुए कहा,“हम मां हैं और दोनों बेटों को मां का आशीर्वाद है।दरअसल मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें यह संकेत दे रही हैं कि जनता इस बार परिवर्तन और स्थिरता दोनों को लेकर गंभीर है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।