बांका में राजनाथ सिंह का कांग्रेस और महागठबंधन पर हमला, कहा-अब जनता तय करेगी विकास या जंगलराज
बिहार के बांका में चुनावी जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी जहां पटना की सड़कों पर मौत दौड़ती थी, आज वहां मेट्रो दौड़ रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के भविष्य का फैसला करने का समय आ गया है और अब जनता को यह तय करना है कि वह राज्य को विकास के रास्ते पर देखना चाहती है या फिर दोबारा “....
बिहार के बांका में आज चुनावी जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी जहां पटना की सड़कों पर मौत दौड़ती थी, आज वहां मेट्रो दौड़ रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन और आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के भविष्य का फैसला करने का समय आ गया है और अब जनता को यह तय करना है कि वह राज्य को विकास के रास्ते पर देखना चाहती है या फिर दोबारा “जंगलराज” की ओर लौटाना चाहती है।
विपक्षी दल पर आरोप
रक्षा मंत्री ने कहा, “जिसका दामन साफ होगा, वही बिहार को विकसित राज्य बना सकता है। उन्होंने विपक्षी दल पर आरोप लगाया कि विपक्षी दल झूठे वादों के सहारे जनता को गुमराह कर रहे हैं। राजनाथ ने कहा, “राजद सरकार हर बार नौकरी देने का वादा करती है, लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती। बिहार अब बदल चुका है, यहां की जनता अब धमकी नहीं, विकास की बात करती है।
देश और बिहार के विकास पर जोर
रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार के विकास पर जोर दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और बिहार को इस विकास यात्रा से जोड़ने की जिम्मेदारी जनता की है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़कों, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार किए हैं, जबकि विपक्ष केवल सत्ता की भूख में जनता को बरगलाने का काम कर रहा है।













