महागठबंधन में सीटों को लेकर बड़ा घमासान, बैठक से पहले दिल्ली जाएंगे तेजस्वी,खड़गे और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं।वहीं चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब हलचल तेज हो गई है। आगामी 17 अप्रैल को महागठबंधन के सभी घटक दलों की पटना में बैठक से पहले आरजेडी नेता और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार यानी 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव का यह..

महागठबंधन में सीटों को लेकर बड़ा घमासान, बैठक से पहले दिल्ली जाएंगे तेजस्वी,खड़गे और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
RAHUL GANDHI-TEJSHWI YADAV

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में आ गई हैं।वहीं चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब हलचल तेज हो गई है। आगामी 17 अप्रैल को महागठबंधन के सभी घटक दलों की पटना में बैठक से पहले आरजेडी नेता और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार यानी 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान तेजस्वी यादव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे।

तीनों नेताओं में चुनाव को लेकर अहम चर्चा

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है। जानकारी अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर तेजस्वी यादव और उनकी मुलाकात होगी। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। तीनों नेताओं में मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी। 

खुद को सीएम चेहरा बता चुके हैं तेजस्वी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो सकती है। गौरतलब हो कि पिछले दिनों पटना में पत्रकारों के सवाल पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा था कि अभी उनकी पार्टी का लक्ष्य चुनाव जीतना है। चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसपर विचार किया जायेगा। कांग्रेस के नेताओं के अब तक के बयान से स्पष्ट है कि गठबंधन सीएम का चेहरा लेकर चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाहता है।वहीं राजद पहले ही अपने नेता तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। खुद तेजस्वी यादव अपने को सीएम चेहरा बता चुके हैं। 

कांग्रेस 70 सीटों से कम पर लड़ने को तैयार नहीं 

बता दें कि महागठबंधन में सीटों को लेकर बड़ा घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी 70 सीटों से कम पर लड़ने को तैयार नहीं है। वहीं वामदलों ने भी कम से कम 50-60 सीटों पर अपने दावेदारी ठोंकी है। उधर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी 60 सीटों पर अपना हक जता रहे हैं। वहीं राजद खुद 180-190 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।