बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज,कार उड़ाने की भी लिखी बात

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सिकंदर फिल्म कमजोर कहानी के चलते बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं दूसरी तरफ एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया। अज्ञात शख्स ने एक्टर सलमान खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है। अधिकारियों..

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज,कार उड़ाने की भी लिखी बात
SALMAN KHAN

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सिकंदर फिल्म कमजोर कहानी के चलते बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं दूसरी तरफ एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया। अज्ञात शख्स ने एक्टर सलमान खान की कार को उड़ाने की धमकी दी है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।वहीं इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धमकी भरे संदेश की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी की पता नहीं चल सका है। 

मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर आया मैसेज 

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कथित तौर पर सलमान खान को कई बार धमकी दी जा चुकी है। बीते साल एक्टर के आवास पर गोलीबारी के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई परिवहन विभाग के WhatsApp नंबर पर मैसेज आया था। संदेश में एक्टर सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई थी। साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। 

सलमान खान  को कई बार धमकी मिल चुकी है

गौरतलब हो कि बिश्नोई गैंग की तरफ से कथित तौर पर काला हिरण मारे जाने को लेकर सलमान खान  को कई बार धमकी मिल चुकी है।साल 2024 में भी एक्टर सलमान खान को धमकी मिली थी, जिसमें मंदिर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या 5 करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी। बीते साल 30 अक्तूबर को सलमान खान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।वहीं सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है। एक्टर के फैंस ये खबर पढ़ने के बाद चिंतित हो गए हैं।