केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शिरोमणी बाबा चौहरमल जयंती कार्यक्रम के मौके पर हुए शामिल,बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शिरोमणी बाबा चौहरमल जयंती कार्यक्रम के मौके पर हुए शामिल,बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शिरोमणी बाबा चौहरमल जयंती कार्यक्रम के मौके पर शामिल हुए… इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा… उन्होंने बिहार के सासाराम,नालंदा समेत अन्य जिले में हुई हिंसक घटना के मामले पर कहा कि ये बिहार सरकार की विफलता है,अपनी गलती छुपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगा रहे है.. उन्होंने कहा कि हमनें गृहमंत्री अमित शाह से मांग किया है कि निष्पक्ष जांच कराइए ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए, उन्होंने ये भी कहा कि बिहार सरकार द्वारा NDA गठबंधन की शक्ति को छिन्न करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह की कार्यक्रम को विफल करने के लिए एक साजिश के तहत घटना घटी है..उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नाम का कोई चीज नही है,बिहार में लॉ एन ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है,बिहार में लूट,हत्या,बालात्कार,बैंक डकैती रोज हो रही है.. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां इफ्तार पार्टी है... मुझे जानकारी नही है,इफ्तार पार्टी दिए है तो अच्छी बात है,इफ्तार पार्टी धार्मिक चीज है,राजनीतिक पहलू नही है,इफ्तार पार्टी शुरू से होते आया है.. शिरोमणी बाबा चौहरमल जयंती समारोह के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने बाबा चौहरमल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना किया… इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया..