कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता, विजय कुमार सिन्हा ने किया पलटवार,कहा-सबसे बड़े बाधक लालू यादव स्वयं हैं
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने एक बयान दिया है जिससे राजनीतिक गलियारे में चैत्र के महीने में जेठ वाली तपन महसूस हो रही है। लालू यादव ने कहा कि कोई "माई का लाल" तेजस्वी को इसबार मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इसबार सरकार बनेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ महीने बाकी रह गए हैं। इसको लेकर राजनीतिक दल भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं। तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ NDA फिर से सत्ता पाने के लिए कमर कस कर तैयार है तो वहीं महागठबंधन भी एक्शन मोड में दिख रही है। वार पलटवार के साथ ही साथ बयानों का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने एक बयान दिया है जिससे राजनीतिक गलियारे में चैत्र के महीने में जेठ वाली तपन महसूस हो रही है। लालू यादव ने कहा कि कोई माई का लाल" तेजस्वी को इसबार मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इसबार सरकार बनेगी।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इसबार सरकार बनेगी- लालू यादव
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव इसबार अपने बेटे व बिहार के पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काफी एक्टिव दिख रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रविवार को पूर्वी चंपारण में कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता कामरेड पूर्व विधायक यमुना यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया आए लालू यादव ने लगभग आठ मिनट का एक भाषण दिया जिसमें उनका पुराना अंदाज फिर से दिखने को मिला। आरजेडी प्रमुख ने कहा कि कोई माई का लाल" तेजस्वी को इसबार मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इसबार सरकार बनेगी। RJD नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव की माई बहन योजना बहुत अच्छी योजना है। उसके संबंध में गांव-गांव तक लोगों को बताना है। राजद सुप्रीमो ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जागरूक हों और इस "जनविरोधी सरकार" को हटाएं। लालू यादव ने स्व. यमुना यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बेटे और वर्तमान विधायक मनोज यादव को फिर से विजयी बनाने के लिए अभी से लग जाएं।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया पलटवार
वहीं लालू द्वारा दिए गए बयान के बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए सोमवार को पत्रकारों से कहा कि तेजस्वी यादव को लालू यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे बड़े बाधक लालू यादव स्वयं हैं। लालू जी के पाप के कारण कोई भी उनके परिवार के लोग राजनीति में अब सम्मान प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उनका हर व्यवहार, उनके परिवार का हर कार्य, बिहारी को कहीं न कहीं लज्जित करता है। ऐसी मानसिकता के लोग बिहारी को गौरवान्वित और सम्मानित नहीं होने देना चाहते हैं। इससे मुक्ति की जरूरत है। यही समय है... सही समय है।