गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विपक्षियों पर कसा तंज, कहा-देश को राम चाहिए और रोटी भी....

आगामी 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित गोपालगंज आगमन को लेकर गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री के आगमन को लेकर अपने नेताओं के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विपक्षियों पर कसा तंज, कहा-देश को राम चाहिए और रोटी भी....
Nityanand Rai

गोपालगंज। आगामी 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित गोपालगंज आगमन को लेकर गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय। इस दौरान उन्होंने  गृह मंत्री के आगमन को लेकर अपने नेताओं के साथ बैठक कर कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनके आगमन को लेकर किए जा रहे तैयारियों का जायजा लेते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित भी किया।

 थावे भवानी के दरबार में माता की पूजा अर्चना 

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गोपालगंज पहुंचकर पहले सुप्रसिद्ध थावे भवानी के दरबार में माता की पूजा अर्चना की फिर उन्होंने  सदर प्रखंड के चैनपट्टी स्थित न्यू पुलिस लाइन के पास कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान कई नेता शामिल हुए।इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए  कहा कि 30 मार्च को गोपालगंज में गृह मंत्री अमित शाह की एक विशाल सभा होगी। जहां दूर दूर से उन्हें सुनने के लिए लोग पहुंचेंगे।

अपने संबोधन  के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि मिथिला परिषद के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा किया था कि  राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मार्गदर्शन में हुआ है, तो फिर मां सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी के पुरौना धाम पर भी मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि देश के ऐसे लोग जो बाबर और औरंगजेब से खुद को जोड़ रहे हैं और महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और राणा सांगा का विरोध कर रहे हैं। उनकी मानसिकता तुष्टिकरण की है और यह सोच देश को नुकसान पहुंचा रही है। भारत की मिट्टी में रहने वाले लोग भारत माता को दुख पहुंचाने की बात कर रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है।


घोटाला करने का मौका नहीं मिल रहा है-नित्यानंद राय

 उन्होंने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि जनता ने उन्हें सत्ता से दूर कर दिया है। इसलिए वे लोग ऐसी बातें कर रहें हैं। घोटाला करने का मौका नहीं मिल रहा है। अपराधियों को संरक्षण देने का मौका नहीं मिल रहा है। इसलिए कभी-कभी वैसे विदेशी सुरों के साथ सुर मिलाने लगते हैं और विदेशी आक्रांत को भीअपना महान व्यक्ति मानकर उसकी पूजा करने लगते हैं।देश इसको दिख रहा है और यह बहुत ही लज्जा की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को राम भी चाहिए और रोटी भी तो विकास भी हो रहा है और हमारे सनातन की जो पहचान है उस धरोहरों का निर्माण भी होता है। पुनर्निर्माण भी हो रहा है।  इस देश की अखंडता भी चाहिए और देश की सुरक्षा भी चाहिए।


गोपालगंज से संवाददाता आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट