बेंगलुरु में CM नीतीश के खिलाफ लगा पोस्टर, बिहार BJP के सम्राट ने कहा सब कांग्रेस की चाल है
पटना डेस्क : बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक 11 बजे से शुरू हो चुकी है. ये बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके बाद सभी पार्टियों के नेता एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बैठक बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में हो रही है, जिसमें बिहार के JDU और RJD समेत देश की 23 पार्टियां शामिल हो रही हैं.
बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में उन्हें अनस्टेबल प्राइमिनिस्ट्रियल कंटेंडर यानी प्रधानमंत्री पद का अस्थिर दावेदार बताया गया था. साथ ही सुल्तानगंज ब्रिज गिरने को लेकर भी पोस्टर लगाए गए. जिसमें लिखा-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत. सुल्तानगंज ब्रिज- नीतीश कुमार का बिहार को तोहफा, जो गिरता रहता है. जबकि दूसरे पोस्टर में सुल्तानगंज ब्रिज कब-कब गिरा इसका जिक्र है. हालांकि, बेंगलुरु पुलिस ने ये पोस्टर हटा दिए हैं.
बेंगलुरु में सीएम नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की चाल बताया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के लोगों ने नीतीश कुमार को बेंगलुरु बुलाकर उनकी बेइज्जती की है. कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में उनके खिलाफ पोस्टर लगे हैं. ये कांग्रेसियों की चाल थी. और सीएम नीतीश की आज जो स्थिति है, इसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक