मतगणना में धांधली हुई तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा-सुनील कुमार सिंह की चेतावनी
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। मतगणना से ठीक पहले आरजेडी (RJD) ने चुनाव आयोग और प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए माहौल को गरमा दिया है।आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह ने एक बयान में कहा है कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने......
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। मतगणना से ठीक पहले आरजेडी (RJD) ने चुनाव आयोग और प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए माहौल को गरमा दिया है।आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह ने एक बयान में कहा है कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा।
तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है
सुनील कुमार सिंह ने दावा किया कि इस बार जनता ने नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा 2025 का मतदान बदलाव के लिए हुआ है। अब बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है।उन्होंने 2020 के चुनावों का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय भी “चार-चार घंटे तक मतगणना रोकी गई थी और कई सीटों पर नतीजे प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। सिंह ने चेतावनी दी अगर इस बार ऐसा दोबारा हुआ, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा। आरजेडी कार्यकर्ता और जनता चुप नहीं बैठेगी।”
एनडीए का पलटवार
बता दें कि आरजेडी नेता के इस भड़काऊ भाषण को लेकर बवाल मच गया है। एनडीए के नेताओं ने सीधे तौर पर आरजेडी के इस धमकी भरे संदेश का विरोध करना शुरू कर दिया है।वहीं आरजेडी नेता के बयान पर एनडीए ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा आरजेडी को पहले से मालूम है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। इसलिए वे मतगणना से पहले ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार में कानून व्यवस्था बनी रहेगी, किसी को अराजकता फैलाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।













