Bihar Election 2025: निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर मुकदमा दर्ज, होटल में छापेमारी के बाद बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई निर्वाची पदाधिकारी एवं एसडीएम प्रभात कुमार के निर्देश पर की गई है। इस संबंध में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।एसडीपीओ बिक्रमगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:25 बजे काराकाट...

Bihar Election 2025: निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर मुकदमा दर्ज, होटल में छापेमारी के बाद बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई निर्वाची पदाधिकारी एवं एसडीएम प्रभात कुमार के निर्देश पर की गई है। इस संबंध में बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।एसडीपीओ बिक्रमगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:25 बजे काराकाट के विंध्यावासिनी होटल में छापेमारी की गई थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह के 18 से 20 प्रचारक चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी होटल में ठहरे हुए थे, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।

इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया।इस कार्रवाई के बाद भोजपुरी अभिनेता और पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी एवं प्रत्याशी ज्योति सिंह ने अपने फेसबुक वीडियो के माध्यम से प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक रूप से परेशान किया जा रहा है। बिना महिला पुलिस बल के देर रात होटल में छापेमारी की गई, जो गलत है।

प्रशासन सख्त, जांच जारी
बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन पूरे क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। अधिकारियों का कहना है कि नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी दल या पद के प्रत्याशी हों