तेजस्वी यादव का जन्मदिन: पटना में लगे ‘CM of Bihar’ वाले पोस्टर, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और अब मुकाबला और दिलचस्प होने जा रहा है, क्योंकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। हर दल, हर नेता अब मैदान में पूरी ताकत से उतर चुका है लेकिन इस पूरे सियासी शोर में तेजस्वी यादव का नाम सबसे ज्यादा गूंज रहा है। दरअसल 9 नवंबर को तेजस्वी यादव 36 साल के होने जा रहे हैं,लेकिन इस साल उनका जन्मदिन...

तेजस्वी यादव का जन्मदिन: पटना में लगे ‘CM of Bihar’ वाले पोस्टर, समर्थकों में जबरदस्त उत्साह


बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और अब मुकाबला और दिलचस्प होने जा रहा है, क्योंकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। हर दल, हर नेता अब मैदान में पूरी ताकत से उतर चुका है वहीं दूसरी ओर  इस पूरे सियासी शोर में तेजस्वी यादव का नाम सबसे ज्यादा गूंज रहा है। दरअसल 9 नवंबर को तेजस्वी यादव 36 साल के होने जा रहे हैं,लेकिन इस साल उनका जन्मदिन सिर्फ एक जश्न नहीं  बल्कि एक सियासी संदेश लेकर आया है। राजद समर्थकों ने पटना की सड़कों पर जगह-जगह तेजस्वी यादव के पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में तेजस्वी हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं और उनके बगल में एक मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक कुर्सी बनी हुई है।कुर्सी पर लिखा है — “CM of Bihar” यानी, समर्थक तेजस्वी को जन्मदिन के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद का तोहफ़ा देने का संदेश दे रहे हैं।

पोस्टर में शामिल पूरा लालू परिवार
पोस्टर में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत राजद के कई वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी शामिल हैं।पोस्टर पर लिखा गया है गरीबों, महिलाओं, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और दलितों को आर्थिक न्याय दिलाने के कृतसंकल्पित तेजस्वी जी को जन्मदिन का उपहार। हर-घर नौकरी देने के संकल्प के साथ बिहार की जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई। भारतवर्ष के होने वाले सबसे युवा मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।राजद नेता के अनुसार कल कलम भी बांटे जाएंगे।

तेजस्वी को जन्मदिन की अग्रिम बधाई
वहीं राजद सचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि तेजस्वी को जन्मदिन की अग्रिम बधाई है। बिहार में जनसभाओं में जो जनसैलाब उमड़ रहा है। पहले चरण का जो चुनाव हुआ, वोटरों ने जैसे बढ़ चढ़कर सरकार के खिलाफ वोट किया, इससे तेजस्वी का सीएम बनना तय है।बिहार की जनता तेजस्वी को सीएम की कुर्सी गिफ्ट में दे रहीहै। कल का जन्मदिन एक तरह से सीएम के पद के उम्मीदवार के रूप में मनाने की कोशिश करेंगे, कलम भी बांटा जाएगा।

अलग-अलग कार्यक्रम की तैयारी
राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ने युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के हित में जो काम किया और जो वादे किए हैं, उससे बिहार की जनता को उनमें अपने भविष्य की उम्मीद दिखाई देती है।पटना के वीरचंद पटेल पथ पर जहां राजद का कार्यालय है, उसके सामने तेजस्वी का ये पोस्टर लगे हैं। इसके अलावा 9 नवंबर को तेजस्वी यादव के जन्मदिन को और खास बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं।