CM नीतीश ने ‘नारी शक्ति सम्मेलन’का किया उद्घाटन, कहा- ‘पहले जो नेता थे कुछ किए हैं....,महिला नेताओं ने चुनाव को लेकर की बड़ी अपील

आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियों, संघर्षों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। आज देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देश भर के तमाम नेता महिला दिवस की शुभकामना दे रहे हैं।

CM नीतीश ने ‘नारी शक्ति सम्मेलन’का किया उद्घाटन, कहा- ‘पहले जो नेता थे कुछ किए हैं....,महिला नेताओं ने  चुनाव को लेकर की बड़ी अपील
CM NITISH

आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियों, संघर्षों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। महिलाएं न केवल परिवार की रीढ़ होती हैं, बल्कि वे देश और समाज  के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। दरअसल आज देश भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देश भर के तमाम नेता महिला दिवस की शुभकामना दे रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जदयू कार्यालय पहुंचे ।

नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन 

जानकारी के लिए बतादें कि बिहार की राजधानी पटना के जेडीयू कार्यालय में आज (8मार्च) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश महिलाओं से मिले और उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर आप सबको नमन, आप सबका अभिनंदन।

हमने शुरू से ही महिलाओं को आगे बढ़ाया- सीएम  

सीएम नीतीश ने आगे कहा हम कार्यक्रम में आए बहुत अच्छा लगा। आप सब जानते हैं कि हमने शुरू से ही महिलाओं को आगे बढ़ाया है। पहले जो नेता थे, कुछ किए हैं..हम लोगों ने सबकुछ किया है। बहुत अच्छा है भारी संख्या में सब जगह महिलाएं आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए। बतादें कि नारी शक्ति  सम्मेलन में आई जदयू की महिला नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपील की। महिलाओं ने 2025 फिर से नीतीश के नारे लगाकर इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एक बार फिर बिहार का सीएम बनाने का संकल्प लिया।