सीएम नीतीश कुमार से सुबह सुबह मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सियासी हलचल तेज, जमुई सांसद अरुण भारती भी रहे मौजूद

बिहार चुनाव से पहले  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज यानी सोमवार सुबह सुबह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश से चिराग पासवान ने सीएम हाउस में  लगभग आधे घंटे तक मुलाकात की। चिराग पासवान और नीतीश कुमार में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है। चिराग पासवान के साथ ...

सीएम नीतीश कुमार से सुबह सुबह मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सियासी हलचल तेज, जमुई सांसद अरुण भारती भी रहे मौजूद

बिहार चुनाव से पहले  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज यानी सोमवार सुबह सुबह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मिलने पहुंचे। सीएम नीतीश से चिराग पासवान ने सीएम हाउस में  लगभग आधे घंटे तक मुलाकात की। चिराग पासवान और नीतीश कुमार में सुबह सुबह मुलाकात से सियासी हलचल तेज है। चिराग पासवान के साथ इस दौरान उनके जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती भी मौजूद रहे। वहीं मंत्री विजय चौधरी भी मौके पर मौजूद थे। 

चिराग पासवान गुलदस्ता लेकर सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे थे

दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। हालांकि माना जा रहा है कि आगामी बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग सीएम नीतीश से बातचीत करने पहुंचे थे। चिराग पासवान गुलदस्ता लेकर सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे थे। चिराग पासवान को सामने देखकर अपने स्वभाव के अनुरूप नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए उनका स्वागत किया। बता दें कि चिराग की पार्टी लोजपा(रा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी तौर पर जुट गई है। चिराग की पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए के रहते हुए अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ भागीदारी निभाएगी। 

चिराग पासवान की पार्टी 40 से ज्यादा सीटों की डिमांड कर रही है

जानकारी के लिए बता दें कि 2020 के बिहार चुनाव के दौरान चिराग पासवान ने जेडीयू प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे। जिसके बाद जेडीयू केवल 43 सीटों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में आरोप लगते हैं कि जेडीयू नेताओं ने पशुपति कुमार पारस को उकसाकर एलजेपी को तोड़ दिया था। जिसके बाद चिराग पासवान ने नये सिरे से एलजेपी (आर) पार्टी बनाई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी के पांच सासंद जीते, जिसके बाद से यह पार्टी दोबारा से उठ खड़ी हुई है। अब बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी 40 से ज्यादा सीटों की डिमांड कर रही है। जबिक इस वक्त् बिहार विधानसभा में उनकी पार्टी के एक भी विधायक नहीं हैं। ऐसे में नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात की काफी चर्चा हो रही है।