सदन में आज बजट सत्र के 10वें दिन कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार, सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज एक बार फिर से शुरू हो रहा है। आज बजट सत्र के 10वें दिन सदन में कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार भी हैं। आज सदन में एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरेगा तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष तेज प्रताप यादव की होली पर निशाना साधने को तैयार है।

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज एक बार फिर से शुरू हो रहा है। आज बजट सत्र के 10वें दिन सदन में कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार भी हैं। आज सदन में एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरेगा तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष तेज प्रताप यादव की होली पर निशाना साधने को तैयार है।
सत्ता पक्ष विपक्ष को घेर सकता है
बता दें कि होली की छुट्टी के बाद विपक्ष एक बार फिर सदन में हंगामा करने के लिए तैयार है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव ने बीते दिनों होली के मौके पर जिस तरह से पुलिसकर्मी को डांस करने को कहा और बिना हेलमेट के पटना की सड़कों पर स्कूटी चलाया, इस पर सत्ता पक्ष विपक्ष को घेर सकता है। वहीं, विपक्ष भी पुलिस पर हो रहे लगातार हमले को लेकर हंगामा कर सकता है। राष्ट्रीय जनता दल आरक्षण, डोमिसाइल नीति और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे पर सरकार का विरोध कर सकता है। सीएम नीतीश द्वारा बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी पर की गयी टिप्पणी को लेकर भी राजद प्रदर्शन कर सकता है।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल
बता दें कि आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले प्रश्नोत्तर काल होगा, जिसमें सत्ता पक्ष के मंत्री प्रश्नों का जवाब देंगे। बजट सत्र के दौरान आज बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली, 2021 की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी। राज्य की गरीब महिलाओं के उत्थान के लिए जीविका प्रबंधन को विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त धनराशि के आवंटन में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में चर्चा होगी।