खुद करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला…, बिहार में ठुमकों पर मचा सियासी घमासान,रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। कृष्णाष्टमी में कृष्ण बनकर तो कभी किसी दूसरे रूप में आकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरते रहते हैं कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर हुआ है जब तेज प्रताप यादव  होली के दिन होली का गीत गाते हुए एक पुलिस वाले को हड़काते हुए दिख रहे हैं

खुद करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला…, बिहार में ठुमकों पर मचा सियासी घमासान,रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल
CHIRAG PASWAN- ROHINI ACHARYA

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। कृष्णाष्टमी में कृष्ण बनकर तो कभी किसी दूसरे रूप में आकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरते रहते हैं कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर हुआ है जब तेज प्रताप यादव  होली के दिन होली का गीत गाते हुए एक पुलिस वाले को हड़काते हुए दिख रहे हैं । वहीं तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिस कर्मी से वर्दी में डांस करवाने और निलंबन की धमकी देने का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस 

NDA तेजप्रताप के वायरल वीडियो को लेकर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं, अब इस मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एनडीए पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है ..

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है -खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जमकर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला…

 राजद के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया

बता दें कि चिराग पासवान के इस वीडियो को रोहिणी आचार्य के साथ ही राजद के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है।  साथ ही इस इस वीडियो को शेयर कर इसमें लिखा है कि 'और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है। दरअसल  ' तेजप्रताप यादव के बाद चिराग पासवान के वायरल वीडियो से एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।