बिहार विधानसभा में गूंजे ‘खून की होली खेली गई’के नारे,नीतीश सरकार को बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए ठहराया जिम्मेदार
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार के अलग-अलग जिलों में होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों और ASI की हत्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आया। विपक्ष ने “खून की होली खेली गई!” का नारा भी लगाया।

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार के अलग-अलग जिलों में होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों और ASI की हत्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आया। विपक्ष ने “खून की होली खेली गई!” का नारा भी लगाया।
विपक्षी दलों के विधायकों ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया
बता दें कि सदन में विपक्षी दलों के विधायकों ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नीतीश सरकार को बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। पोस्टरों पर लिखा था- “बिहार में हर दिन लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं।” वहीं दूसरे पोस्टर में सीएम नीतीश के हाथ में तलवार भी दिखाई गई थी।
स्पीकर ने मार्शल को पोस्टर छीनने का दिया आदेश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के आक्रामक तेवरों और सदन में लगातार हो रही नारेबाजी के बीच में ही सदन से बाहर निकल गए। वहीं सदन में बढ़ते हंगामे के बीच स्पीकर ने मार्शल को विपक्षी विधायकों के हाथ से पोस्टर छीनने का आदेश दिया।