बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज .....,बढ़ते अपराध को लेकर राबड़ी देवी ने कसा तंज, कहा- सुशासन कहां ...

राबड़ी देवी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था। जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है। सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है।

बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज .....,बढ़ते अपराध को लेकर राबड़ी देवी ने कसा तंज, कहा- सुशासन कहां ...
RABRI DEVI

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही  बिहार के अलग-अलग जिलों में होली के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों और ASI की हत्या को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आया। विपक्ष ने “खून की होली खेली गई!” का नारा लगाया। दरअसल राज्य में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।

जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था-राबड़ी देवी

बता दें कि राबड़ी देवी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था। जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है। सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है उन्हीं लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है। 

होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या -राबड़ी देवी

बता दें कि विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर आरजेडी के सदस्यों ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया। विधान परिषद में  राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोच लीजिए  कि हर महीने कितने लोगों की हत्या बिहार में हो रही है। राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है।