सदन में कब्रिस्तान के मुद्दे पर भारी हंगामा,विपक्षी ने कहा- सरकार का रटा रटाया जवाब ....,विधायक ने सरकार की नीति पर उठाया सवाल...
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही का 10वां दिन की कार्यवाही सदन के बाहर और अंदर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष के आरोपों और हंगामे के साथ शुरू हुआ। बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारी शोर और हंगामे के बीच कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया गया ।

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही का 10वां दिन की कार्यवाही सदन के बाहर और अंदर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष के आरोपों और हंगामे के साथ शुरू हुआ। राजद विधायक मुकेश रौशन 'बिहार में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार' लिखे पोस्टर लहराते हुए दिखे । वहीं सदन में विपक्ष ने खून की होली लिखे पोस्टर दिखाए।
हंगामे के बीच कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया गया
आज बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भारी शोर और हंगामे के बीच कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया गया । राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी का सवाल उठाया। वहीं गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर प्राथमिकता बताई। बता दें कि जवाब से असंतुष्ट विधायक ने सरकार की नीति पर ही सवाल खड़े कर दिए। बता दें कि दूसरा सवाल भी कब्रिस्तान की घेराबंदी पर ही थी सभी सवालों पर मंत्री द्वारा एक ही तरह के जवाब दिए जाने से विपक्ष हंगामा करने लगा। विपक्षी सदस्यों का कहना था कि सरकार का रटा रटाया जवाब होता है। बता दें कि सरकार के जवाब से असंतुष्ट होते हुए विपक्षी विधायक सदन से वाकआउट कर गए।
उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है-राबड़ी देवी
वहीं विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर आरजेडी के सदस्यों ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया। विधान परिषद में राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोच लीजिए कि हर महीने कितने लोगों की हत्या बिहार में हो रही है। राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार के लोग कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है।