वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर घमासान: लालू यादव का सरकार पर तीखा तंज- एक्स पर लिखा-दो गुजरातियों को बिहार..संविधान और लोकतंत्र से सख़्त नफ़रत
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। विपक्ष ने इस प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जहां इसकी सुनवाई की तारीख भी तय कर दी गई है।राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन के अन्य दलों का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार, चुनाव आयोग....

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर सियासी भूचाल आ गया है। विपक्ष ने इस प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जहां इसकी सुनवाई की तारीख भी तय कर दी गई है।राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और महागठबंधन के अन्य दलों का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार, चुनाव आयोग के साथ मिलकर करोड़ों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रहे हैं। RJD का कहना है कि यह कदम गरीबों, प्रवासियों, दलितों और वंचित तबकों को वोट के अधिकार से वंचित करने के लिए उठाया गया है।
लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा-
वहीं RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:“दो गुजराती मिलकर 8 करोड़ बिहारियों के वोट का अधिकार छिनने का प्रयास कर रहे हैं। इन दो गुजरातियों को बिहार, संविधान और लोकतंत्र से सख़्त नफ़रत है। जागो और आवाज़ उठाओ! लोकतंत्र और संविधान बचाओ!!”वहीं इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में मांग की गई है कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर रोक लगाई जाए। बता दें कि जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 10 जुलाई को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है।