पटना में दर्दनाक हादसा: बिना नंबर प्लेट वाले स्कूल बस ने छात्रा को कुचला... , विरोध में ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम

बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के चंपापुर में शनिवार को एक स्कूल बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्रा आजल कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क जाम किया।मृतक छात्रा की पहचान तेजाबीघा गांव निवासी आजल कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आजल अपनी मां के साथ....

पटना में दर्दनाक हादसा: बिना नंबर प्लेट वाले स्कूल बस  ने छात्रा को कुचला... , विरोध में ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम

बिहार में सड़क दुर्घटनाएं अब आम बात नहीं रही, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक और प्रशासनिक चुनौती बनती जा रही है। हर दिन किसी न किसी जिले से हादसे की खबर आती है — कहीं कोई मासूम जान गंवा बैठता है, तो कहीं परिवार सड़क पर घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के चंपापुर से  है जहां सड़क हादसे में 14 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई। 

14 वर्षीय छात्रा आजल कुमारी की दर्दनाक मौत

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के चंपापुर में शनिवार को एक स्कूल बस की चपेट में आने से 14 वर्षीय छात्रा आजल कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों सड़क जाम किया।मृतक छात्रा की पहचान तेजाबीघा गांव निवासी आजल कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, आजल अपनी मां के साथ बैकटपुर जा रही थी। इसी दौरान एक रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा: दो बार चढ़ाई गई बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद ड्राइवर ने बस को रिवर्स किया और दोबारा बच्ची के ऊपर चढ़ा दिया। बस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। हादसे के बाद चालक बस को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया।घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम से सड़क पर आवागमन ठप हो गया। बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।