मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, हथियारबंद अपराधियों ने 10 लाख कैश लूटा,गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बनाया बंधक

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार दोपहर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण बैंक से 10 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। तीन हथियारबंद अपराधी 2:30 बजे के करीब बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लॉकर से कैश लूट कर फरार हो गए।बेरुआ स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में घुसते ही अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए बैंक स्टाफ को बंधक बना लिया। कर्मचारियों....

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, हथियारबंद अपराधियों ने 10 लाख कैश लूटा,गन पॉइंट पर बैंक कर्मियों को बनाया बंधक

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार दोपहर मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण बैंक से 10 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। तीन हथियारबंद अपराधी 2:30 बजे के करीब बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लॉकर से कैश लूट कर फरार हो गए।बेरुआ स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में घुसते ही अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए बैंक स्टाफ को बंधक बना लिया। कर्मचारियों से कैश के बारे में पूछताछ की गई। जब सही जानकारी नहीं मिली तो बदमाशों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की।इसके बाद कैश लॉकर से करीब 10 लाख रुपए निकालकर अपराधी फरार हो गए।

 पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर गायघाट थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, "लूट में तीन बदमाश शामिल थे। जिन रास्तों से अपराधी भागे हैं, वहां पुलिस की विशेष टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है।"घटना के बाद से स्थानीय लोगों और ग्राहकों में दहशत है। बता दें कि इस वारदात ने एक बार फिर से बैंक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।