पूर्णिया में विवाहिता महिला का शव मिलने से सनसनी, वारदात के बाद इलाके में हड़कंप
PURNEA : बिहार के पूर्णिया में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी दस्तक दी है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक विवाहित महिला की हत्या कर उसके शव को मंदिर के पीछे फेंक दिया है. शव मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरौन की है. जहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.
वही, मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, सोनी कुमारी अपनी ननिहाल आई थी और बीते शुक्रवार शाम को सोनी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की और पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे, ग्रामीणों ने सत्संग मंदिर के पीछे सोनी की लाश देखी. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पर परिजनों को दी इसके बाद पूरे परिवार में रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस तत्काल घटनास्थल में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की पुस्टि करते हुए बताया कि, एक महिला की मौत हुई है. घटनास्थल से दो मफलर भी बरामद हुए हैं. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU