राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी, इलाके ने दहशत

राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी, इलाके ने दहशत

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. यहां के अपराधियों में कानून का थोड़ा भी खौफ नहीं है. इसी का नतीजा है कि आए दिन राजधानी पटना में अपराधी घटनाएं घट रही है और इसको रोक पाने में पटना की पुलिस ना काम साबित हो रही है. ताजा मामला पटना के कंकड़बाग इलाके से सामने आया है. जहां एक कारोबारी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है और विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई है.

 

वही, बताया जा रहा है कि, कारोबारी को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी. जब कारोबारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने कारोबारी के हाथ में गोली मार दी और थैला लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद कोतवाली थाना की पुलिस मौका पर पहुंच गई है. आसपास के सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है.

 

वहीं, घायल कारोबारी की पहचान एहतेशाम अली के रूप में की गई है. जो दिल्ली का कारोबारी है. घायल कारोबारी के बेहतर इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के से अपराधियों की पहचान कर और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU