कोईलवर में फाइनेंस कंपनी के गुंडों का आतंक, ट्रक छीन के ड्राइवर पर चढ़ा दिया ट्रक!, पुलिस की जांच जारी

कोईलवर में फाइनेंस कंपनी के गुंडों का आतंक, ट्रक छीन के ड्राइवर पर चढ़ा दिया ट्रक!, पुलिस की जांच जारी

ARA : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ हमेशा से ही फाइनेंस कंपनी के गुंडो की खबर को आप लोगों के सामने लगातार लेकर आता है. एक बार फिर से एक फाइनेंस कंपनी के गुंडो ने एक ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. कोर्ट के आदेश के बावजूद भी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के गुंडे लगातार सड़क पर पैसे वसूलने का काम करते हैं और लोन लिए गाड़ी मालिक और ड्राइवरो के साथ मारपीट करते हैं और उनकी हत्या तक कर देते हैं.

 

एक ऐसा ही मामला बिहार के आरा के कोइलवर थाना से सामने आया. जहां 9 दिसंबर को शाम 4 बजे कोईलवर थाना के सकड्डी मोड़ के समीप सड़क हादसे में छपरा निवासी ट्रक चालक सह मालिक की मौत हो गई. मृत चालक सारण जिले के खैरा थाना के जहानपुर गांव निवासी सुजीत कुमार था. वह अपना ही ट्रक चलाता था. परिजनों की ओर से फाइनेंसकर्मियों पर मारपीट करने के बाद ट्रक से कुचल उसकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच में सड़क हादसे में मौत की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि, छानबीन की जा रही है.

 

पीड़ित परिजन का कहना है कि, उन लोगों की ओर से सकड्डी मोड़ पहुंच स्थानीय लोगों से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि, सोमवार की सुबह उसका भाई सकड्डी मोड़ पर चाय पीने के लिए ट्रक से नीचे उतरा था. चाय पीने के बाद वह ट्रक पर चढ़ रहा था, तभी कुछ फाइनेंस कर्मी आए और उसे ट्रक से खींचकर उतार दिया गया. इसके बाद मारपीट की गयी और उसके ही ट्रक से कुचल दिया गया. वही,चालक के चचेरे भाई मनीष कुमार की ओर से रंगदारी के लिए फाइनेंस कर्मियों पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

वही, इस घटना के बाद भोजपुर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय यादव ने न्याय की मांग की है. अजय यादव का कहना है कि, लगातार फाइनेंस कंपनी के गुंडो के द्वारा ट्रक के मालिकों और ड्राइवर को तंग किया जाता है, लेकिन उनकी गुंडागर्दी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने पूरे ट्रक मालिक को आश्वासन दिया है कि, इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे और उनको सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे. इसके आगे अजय यादव ने कहा कि, उन्होंने भोजपुर के एसपी से मुलाकात की और इस घटना की सारी जानकारी एसपी साहब को दी. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU