कटिहार में अमानवीय घटना: डायन-भूत भगाने के शक में दो बुजुर्गों को खंभे से बांधकर पिलाया मल, दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार के कटिहार जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर 4 में ग्रामीणों ने अंधविश्वास के नाम पर दो बुजुर्गों — उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल — को खंभे से बांध दिया। आरोप है कि भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और जबरन मल पिलाया..

कटिहार में अमानवीय घटना: डायन-भूत भगाने के शक में दो बुजुर्गों को खंभे से बांधकर पिलाया मल, दो आरोपी गिरफ्तार
SP Shikhar Chaudhary

बिहार के कटिहार जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर 4 में ग्रामीणों ने अंधविश्वास के नाम पर दो बुजुर्गों — उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल — को खंभे से बांध दिया। आरोप है कि भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई की और जबरन मल पिलाया।

 शक हिंसा और अपमान में बदल गया
मिली जानकारी के मुताबिक यह अमानवीय कृत्य गांव में फैली अफवाहों के चलते हुआ। स्थानीय लोगों का दावा है कि गांव में कुछ दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं, जिसके लिए पीड़ितों पर टोना-टोटका करने का शक जताया जा रहा था। यही शक हिंसा और अपमान में बदल गया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। बरारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए भेजा। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने कहा..
वहीं कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने पुष्टि की कि इस मामले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी हालत में अफवाहों में आकर कानून को हाथ में न लें।बता दें कि यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि आज भी समाज में फैले अंधविश्वास और क्रूर मानसिकता की सच्चाई को उजागर करती है।