पटना में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा पलटने से 3 साल की बच्ची की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
राज्यभर में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने आम जनजीवन को डरा दिया है। सड़क पर निकलना अब जोखिम भरा बनता जा रहा है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं,चाहे शहर हो या गांव, हर कोने से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं।इसी कड़ी में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। महारानी चौक पर रविवार की सुबह ई-रिक्शा पलटने से 3 साल की मासूम बच्ची अंकु सिंह की मौत हो गई। हादसे...

राज्यभर में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने आम जनजीवन को डरा दिया है। सड़क पर निकलना अब जोखिम भरा बनता जा रहा है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं,चाहे शहर हो या गांव, हर कोने से हादसों की खबरें सामने आ रही हैं।इसी कड़ी में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। महारानी चौक पर रविवार की सुबह ई-रिक्शा पलटने से 3 साल की मासूम बच्ची अंकु सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, जबकि रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है।
ई-रिक्शा पलटने से बच्ची की मौत
बता दें कि हादसा, बच्ची पर ई-रिक्शा पलटने से हुआ। पूरा मामला फतुहा के महारानी चौक का है।दरअसल, रविवार सुबह अंकु सिंह अपनी दादी के साथ बाल कटवाकर घर लौट रही थी। महारानी चौक पर सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया। बच्ची ई-रिक्शा के नीचे दब गई। उसकी दादी को भी मामूली चोटें आईं। घायल बच्ची को पहले फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना के NMCH रेफर कर दिया।
चालक मौके से फरार
बता दें कि NMCH में इलाज के दौरान शाम को अंकु की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिजन शव लेकर फतुहा थाने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस, ड्राइवर की तलाश कर रही है और मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।वहीं जानकारी के लिए बता दें कि शहरों में यातायात नियमों की अनदेखी, और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी की कमी, समस्या को और गहरा रही है।