IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से ED की 5 घंटे पूछताछ, ED ने लिया पूरा हिसाब 

IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से ED की 5 घंटे पूछताछ, ED ने लिया पूरा हिसाब 

PATNA : आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED ने इस संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को हिरासत में लिया था. ED ने इसी इस मामले पर IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से 5 घंटे की पूछताछ की है. ED ने इन दोनों से अलग-अलग पूछताछ की है. अब उनके जवाबों को का मिलान कराया जाएगा. उसके बाद संजीव हंस और गुलाब यादव को साथ में बिठाकर पूछताछ करेगी.

 

अब ED जेल में बंद पुष्पराज बजाज, प्रवीण चौधरी और शादाब खान को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. 7 दिनों की ED की डिमांड पर लिए गए पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान उनके बैंक खाते से विधायक फंड के जमा करोड़ों रुपए की जानकारी ली गई. उनके चुनाव लड़ने में होने वाले खर्च के अलावा उनकी पत्नी अंबिका यादव के एमएलसी चुनाव में किए गए, करोड़ों रुपए के खर्च के बारे में पूछा गया.

 

ED ने पूर्व विधायक गुलाब यादव पूरा हिसाब-किताब लिया है. जानकारी के अनुसार, अधिकतर सवालों पर पूर्व विधायक गुलाब यादव बचते हुए नजर आए हैं. कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. पूर्व विधायक से परिजनों के नाम पर मौजूद अवैध कमाई के बारे में भी सघन पूछताछ की गई. इसके अलावा बेनामी संपत्ति को लेकर कई बातें पूछे गई.

 

पुणे में मौजूद गैस पंप स्टेशन की खरीद और इसमें इस हंस की पत्नी के साथ साझा कारोबार की जानकारी भी विस्तार से ली गई है. ED के वकील ने जेल में बंद तीनों से पूछताछ के लिए 14 दोनों का डिमांड पर देने का अनुरोध किया था. इसी धनशोधन निवारण मामले में विधि ने इस अधिकारी संजीव हर्ष और पूर्व विधायक गुलाब यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ऐसी संभावना है कि, पांचो आरोपितों को एक दूसरे के सामने बैठाकर ED पूछताछ कर सकती है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU