पप्पू यादव को मिली लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी, रेस्ट एंड पीस.. कर देंगे
PATNA : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिली है. इसको लेकर पप्पू यादव ने पटना के डीजीपी और पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है और अपनी सुरक्षा की मांग की है. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने दी है. यह वही गैंग है जिसने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी.
पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस गैंस का सदस्य बता रहा है. उसने वाट्सएप के माध्यम से कॉल कर हत्या की धमकी दी है. उसने कहा है कि, सलमान खान मामले से अलग रहो, मैं लगातार तुम्हारे ठिकानों की रेकी कर रहा हूं. मामले से दूर रहो. जिस नंबर से धमकी दी गई है उसका नंबर है 9399508089. धमकी देने वाला का नाम अज्जू लॉरेंस लिखा हुआ है. वहीं दूसरा धमकी अमन गैंगस्टर के गुर्गे मयंक ने दी है. अमन के करीबी मयंक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी है. 26 अक्टूबर को मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया था. जिसमे लिखा गया था, 'समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया गया था' मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे'.
बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी. पप्पू यादव हाल ही में मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि, बाबा और उनके परिवार को जल्द न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा था कि, हत्यारों और साजिशकर्ताओं को खत्म कर दिया जाएगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU