बिहार के सहरसा में लुटेरों का आतंक जारी, लुटेरों ने बंदूक के बल पर एक फाइनेंस कर्मी से लूट लिए लाखों रुपए
SAHARSA : बिहार में लुटेरों का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो जहां बिहार में लूट की वारदात नहीं की जाती. ताजा मामला सहरसा से सामने आ रही है. जहां बेखौफ लुटेरों ने एक फाइनेंस कमी को बंदूक के बल पर उससे लाखों रुपए लूट लिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
ये घटना सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र के मलोधा गांव के पास की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पिस्टल के बल पर दो लाख रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि, भारत माइक्रो फाईनेंस कंपनी का कर्मी पंकज कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर महिला समूह से कलेक्शन करके लौट रहे थे. तभी मलोधा गांव के पास अपाचे व पल्सर पर पांच हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक दिया. इसके बाद अपराधियों ने पंकज के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब फाइनेंस कर्मी ने इसका विरोध दिया तो बदमाशों ने गोली चला दी जो उसके हेमलेट पर लगी. इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग और मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए.
जब पीड़ित पंकज कुमार ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी तो. पुलिस ने मामला दर्ज करके. अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल में जुट गई है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU