गोपालगंज में पुलिस और कुख्यात अजय नट के बीच मुठभेड़,पैर में लगी गोली, हत्या के प्रयास के 30 केस दर्ज

बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह एनकाउंटर मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अजय नट (35) को पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।घायल बदमाश को गोपालगंज सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया....

गोपालगंज में पुलिस और कुख्यात अजय नट  के बीच मुठभेड़,पैर में लगी गोली, हत्या के प्रयास के 30 केस दर्ज

बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार की सुबह पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह एनकाउंटर मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास हुआ। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अजय नट (35) को पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।घायल बदमाश को गोपालगंज सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

कौन है अजय नट?
बता दें कि अजय नट छपरा के दाउद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा बिंद टोली, दाउदपुर का रहने वाला है। उसके ऊपर 25 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, छिनतई और हत्या के प्रयास जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। उस पर बिहार के छपरा, सीवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के थानों में मामले दर्ज हैं। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि, "लूटकांड में फरार अजय को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने कई और बदमाशों के नाम उजागर किए। उसी की निशानदेही पर पुलिस उसे लेकर मीरगंज के जिगना ढाला इलाके में पहुंची थी।"उन्होंने आगे बताया कि, "अचानक अजय ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड फायर किया, जिसमें दोनों गोलियां उसके पैर में लगीं।"

जांच और छापेमारी जारी
अजय नट ने पूछताछ में बैकुंठपुर, सिधवलिया, थावे, मीरगंज और टाउन थाना क्षेत्र में हुई कई लूट घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी हथियार भी बरामद किया है।पुलिस अब अजय नट के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मुठभेड़ से एक बार फिर साफ हो गया है कि जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।