बिहार में मासूमियत पर कहर: गया में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, पुलिस की कस्टडी में नाबालिग आरोपी

बिहार में हत्याओं का दौर जारी ही था कि अब एक के बाद एक रेप की दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आने लगी हैं। शनिवार सुबह गयाजी से चलती एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से रेप की वारदात सामने आई। उसके बाद अब गयाजी में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची को गला दबाकर मारा गया है। उसके प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था।जानकारी के मुताबिक बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ डोभी के पीपरघटी बाजार दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद उसकी बड़ी बहन....

बिहार में मासूमियत पर कहर: गया में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, पुलिस की कस्टडी में नाबालिग आरोपी

बिहार में हत्याओं का दौर जारी ही था कि अब एक के बाद एक रेप की दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आने लगी हैं। शनिवार सुबह गयाजी से चलती एंबुलेंस में होमगार्ड अभ्यर्थी से रेप की वारदात सामने आई। उसके बाद अब गयाजी में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। बच्ची को गला दबाकर मारा गया है। उसके प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था।जानकारी के मुताबिक बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ डोभी के पीपरघटी बाजार दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद उसकी बड़ी बहन तो घर लौट गई, लेकिन बच्ची शाम तक घर नहीं पहुंची। परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की। देर रात परिजन नर्सरी के खंडहरनुमा शौचालय पहुंचे। जहां बच्ची मृत अवस्था में पड़ी थी।

गले में गमछा बंधा हुआ था
बता दें कि रेप के बाद हत्या का आरोप 14 साल के नाबालिग पर लगा है। पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना डोभी थाना क्षेत्र की है।गले में गमछा बंधा हुआ था। घटनास्थल पर खून के धब्बे थे। बच्ची के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था।परिवार के लोग उसे घर लेकर आ गए। फिर डोभी पुलिस को जानकारी दी।

 नाबालिग को कस्टडी में लिया 
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।खोजबीन के दौरान घटनास्थल की ओर से आते हुए एक लड़का दिखा था। शक के आधार पर जब पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ।मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को कस्टडी में लिया है। पुलिस ने आरोपी के कपड़े को जब्त किया है।फिलहाल इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है।बता दें कि चार दिन में यह दूसरी वारदात है।