बिहार के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी,समर्थक के मोबाइल पर मैसेज-"24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा"

बिहार में अपराध का ग्राफ ऐसा चढ़ा है कि अब आम जनता ही नहीं, राज्य के मंत्री तक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।ताजा मामला बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जुड़ा है, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला अब तक अज्ञात है, लेकिन मैसेज में उसने खुली चेतावनी दी है कि "24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा...

बिहार के डिप्टी सीएम को मिली जान से मारने की धमकी,समर्थक के मोबाइल पर मैसेज-"24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा"

बिहार में अपराध का ग्राफ ऐसा चढ़ा है कि अब आम जनता ही नहीं, राज्य के मंत्री तक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।ताजा मामला बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से जुड़ा है, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला अब तक अज्ञात है, लेकिन मैसेज में उसने खुली चेतावनी दी है कि "24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं।"

अज्ञात नंबर से आया धमकी भरा मैसेज, समर्थक के उड़े होश
बता दें कि यह धमकी सम्राट चौधरी के एक करीबी समर्थक को मिली, जिसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से यह संदेश शनिवार देर रात भेजा गया। जिसमें बदमाश ने 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी है।मैसेज देखते ही समर्थक घबरा गया और तुरंत पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी। जिससे प्रशासन हरकत में आया और बदमाश की नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है। बता दें कि यह घटना बिहार में बढ़ते अपराध और गिरती कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।जब डिप्टी सीएम खुद सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या भरोसा?