पटना में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार नाबालिग को मारी टक्कर, हादसे में छात्र की मौत, विरोध में सड़क जाम

बिहार में बढ़ते सड़क हादसे एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। जब तक सरकार, प्रशासन और आम जनता मिलकर इस पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। इसी कड़ी में पटना में तेज रफ्तार के कारण एक नाबालिक बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गया। पटना में कोचिंग जा रहे छात्र सूरज कुमार (13) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना धनरूआ थाना...

पटना में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार नाबालिग को मारी टक्कर,  हादसे में छात्र की मौत, विरोध में सड़क जाम

बिहार में बढ़ते सड़क हादसे एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। जब तक सरकार, प्रशासन और आम जनता मिलकर इस पर ध्यान नहीं देंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। इसी कड़ी में पटना में तेज रफ्तार के कारण एक नाबालिक बच्चा दुर्घटना का शिकार हो गया। पटना में कोचिंग जा रहे छात्र सूरज कुमार (13) की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव के पास की है। जहां साइकिल सवार छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सूरज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरज गनौरी गांव के स्वर्गीय रविंद्र कुमार का बेटा था।

3 घंटे के प्रदर्शन के बाद जाम समाप्त हुआ

वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-धनरूआ-मसौढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पाकर धनरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन देकर लोगों को समझाया। करीब 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद जाम समाप्त हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से फरार वाहन की पहचान की जा रही है।