खगड़िया में पैक्स अध्यक्ष की निर्मम हत्या, घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
KHAGDIYA : खगड़िया में अपराधियों के अंदर खाकी का खौफ खत्म हो चुका है. इसी का नतीजा है कि आए दिन अपराधी यहां अपराधीक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और खगड़िया की पुलिस उनको रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में बेखौफ अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष की तेज हथियार से काटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
यह घटना खगड़िया के महेशखूंट थाना के समसपुर जवाहर लाल हाई स्कूल के समीप की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक पैक्स अध्यक्ष की काटकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान वरुण सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में मृतक के परिजन बता रहे हैं कि वरुण सिंह घर पर बोलकर गए थे कि वो किसी जरूरी काम से जा रहे हैं. वो काम निपटाकर घर वापस आएंगे लेकिन, पैक्स अध्यक्ष के घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ही कुछ लोगों ने घर आकर जानकारी दी कि जवाहर लाल स्कूल के समीप उनकी हत्या हो गई है. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं, मृतक के परिजनों ने यह भी बताया की हत्या अंधेरे में की गई है और अपराधी वहां से फरार हो गए. परिजनों ने यह भी बताया कि वरुण सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या किस वजह से की गई है उसकी जानकारी उनको नहीं है. वही, जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस फौरन की घटना स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने भी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि छानबीन चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
REPORT - KUMAR DEVANSHU