4 जनवरी को दोबारा होगी बीपीएससी प्री परीक्षा, जिला प्रशासन में कसी कमर, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं 

4 जनवरी को दोबारा होगी बीपीएससी प्री परीक्षा, जिला प्रशासन में कसी कमर, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं 

PATNA : BPSC 70वीं परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभ्यर्थी सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार की राजनीति भी अब किसी के इर्द-गिर्द घूम रही है. चाहे वह प्रशांत किशोर हो पप्पू यादव हो या विपक्षी पार्टी. हर कोई इस मामले को भुनाने में लगे है लेकिन इसी बीच पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द हुई परीक्षा को फिर से 4 जनवरी 2025 को दोबारा आयोग करने जा रही है. इसके लिए पटना में 22 सेंटर बनाए गए हैं. 12,012 छात्रों की दोबारा परीक्षा करवाने की तैयारी है.

इस परीक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए धारा-163 लागू कर दिया है. परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. सेंटर के आसपास कैफे और प्रिंटर मशीन बंद रहेंगे. 4 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी. इस बीच परीक्षा केंद्रों या उसके आसपास संदिग्ध गतिविधि पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. कल होने वाली परीक्षा को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित होने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा दिनांक 04.01.2025 (शनिवार) को एकल पाली में (12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक) होगी. पटना जिला में यह परीक्षा 22 (बाईस) विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है. इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र आयोग के वेबसाईट से डाउनलोड करना होगा और वैसे प्रवेश-पत्र ही परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है. परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के प्रतिनिधि की उपस्थिति में अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था ने परीक्षा में संलग्न दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU